Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करमा देवी शैक्षणिक समूह के स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री, याद दिलाया पूर्वजों के 5 ऋण

करमा देवी शैक्षणिक समूह के स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री, याद दिलाया पूर्वजों के 5 ऋण
Chief Minister reached the foundation day celebration of Karma Devi Educational Group, reminded 5 debts of ancestors

बस्ती, 11 दिसम्बर।
कर्मा देवी शैक्षणिक संस्थान के 15वें स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा आज संयोग से किसानों की शहादत का दिन है। आज ही के दिन करीब दो दशक पूर्व समाजवादी पार्टी की सरकार में किसानों को गोलियों से भून दिया गया था। उसी सरकार ने सुगर मिलों को बंद कर दिया था। भाजपा सरकार आई तब सुगर मिलों को नये सिरे से चालू कराया गया। 


अब अधिकांश सुगर मिले चल रही हैं और अच्छा काम कर रही हैं। इससे पहले यहां मुख्यमंत्री का भाजपा नेताओं, छात्र-छात्राओं और विद्यालय के स्टाफ ने तालियों की गड़गडाहट से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। छात्रों की ओर से सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर उनका स्वागत किया गया। आगे सीएम ने कहा कि जननी और जन्मभूमि के प्रति हम सभी के दायित्व है। व्यक्ति कितना ही बड़ा क्यों न हो जाए, जब तक वह अपनी मां और मातृभूमि के प्रति दायित्वों का निर्वहन नहीं करता, वह असफल ही माना जाएगा। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि नर्सिंग ऐसा क्षेत्र है जहां अगर अच्छी शिक्षा हासिल कर ली जाए तो शत-प्रतिशत प्लेसमेंट की गारंटी होती है। चाहे सरकारी क्षेत्र हो या निजी क्षेत्र। 


उन्होंने कहा कि हम यूपी में सबसे बड़ा फार्मा पार्क बनाने जा रहे हैं। दो हजार एकड़ जमीन पर फार्मा और नर्सिंग के सभी क्षेत्रों के उद्योग शुरू होंगे। सीएम ने कहा कि बस्ती जिले का तेजी से विकास हो रहा है। कभी किसी ने सोचा भी नहीं था कि यहां पर कभी एक मेडिकल कॉलेज खुलेगा। लेकिन मेडिकल कॉलेज ही नहीं, यहां फार्मेसी कॉलेज भी बना। अब हम बस्ती में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने जा रहे हैं। जहां युवा प्रतिभाओं को निखरने का और मौका मिल सकेगा। सीएम ने विद्यार्थियों से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का खामियाजा आज पूरा नोएडा भुगत रहा है। लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हैं। एक्यूआई 450 के पार चला गया है। सीएम के आगमन पर कर्मा देवी शैक्षिक संस्थान के निदेशक पूर्व आईएएस ओम सिंह आदि मौजूद रहे।


मुख्यमंत्री ने पूर्वजों के पांच ऋण गिनाते हुये कहा संस्थानों को इस दिशा में काम करना चाहिये। उन्होने करमा शैक्षणिक समूह के गतिविधियों की सराहना की। मुख्यमंत्री के आगमन पर स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त किये गये थे। दो दिन पहले से ही अफसर कार्यक्रम स्थल पर अपनी नजर जमाये हुये थे। कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न होने और मुख्यमंत्री के जाने के बाद अफसरों ने राहत की सांस ली। इस अवसर पर समूह की छात्र छात्रायें और अध्यापक अध्यापिकाओं को प्रतीक चिन्ह देकर मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। शैक्षणिक समूह की छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad