नोयडा पुलिस से हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली
In an encounter with Noida police, a miscreant got shot in the leg
नई दिल्ली, एनसीआर संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)। नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी और वह घायल हो गया। उसे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय के मीडिया सेल से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि 20 दिसम्बर को थाना सैक्टर 63, नोएडा पुलिस द्वारा कनावनी अंडरपास पर चेकिंग के दौरान एक बिना नम्बर प्लेट लगी मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियो को रूकने का इशारा किया गया। मोटरसाइकिल सवार नही रूके और तेज गति से भागने लगे।
पुलिस टीम द्वारा शक होने पर बाइक सवार व्यक्तियों का पीछा किया गया तो बाइक सवार व्यक्ति अपने आप को घिरता देखकर मोटरसाइकिल को छोड़कर भागने लगे और एक व्यक्ति द्वारा अवैध तमंचे से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, उसकी पहचान रितिक पुत्र उमेश निवासी चोटपुर कालोनी थाना सैक्टर 63, नोएडा (उम्र 24 वर्ष) के रूप में हुयी।
पुलिस ने बताया है कि घायल बदमाश के कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर मय नाल में फंसा 01 खोखा कारतूस .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 विक्रांत मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट लगी बरामद हुयी। पुलिस कॉम्बिंग के दौरान शेष 02 बाल अपचारी को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। दोनों बाल अपचारियो के कब्जे से 02 अवैध चाकू बरामद हुये है। घायल अभियुक्त को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। घायल अभियुक्त थाना सैक्टर 63, नोएडा पर पंजीकृत धारा 109/351(2)/61(2)/191(2)/191(3)/190 बी0एन0एस0 में नामित अभियुक्त है तथा दोनो बाल अपचारी भी उक्त अभियोग मे विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आए हैं।
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश एवं दोनो बाल अपचारियो द्वारा बीते 11 दिसमबर को चोटपुर कॉलोनी में एक व्यक्ति पर जान से मारने की नियत से चाकुओ से हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। उक्त अभियोग में नामित एवं प्रकाश में आये महिला अभियुक्ता सहित कुल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा जा चुका है। पुलिस का कहना है कि मुठभेड के दौरान घायल बदमाश रितिक उपरोक्त के विरूद्ध इसी वर्ष थाना स्थानीय से गुण्डा एक्ट की कार्यवाही भी की जा चुकी हैं। इस संबंध में पुलिस अधिकारी डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि घायल बदमाश रितिक उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपायुक्त, सेंट्रल नोएडा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा ₹15000 का पुरस्कार घोषित किया गया था।
Post a Comment
0 Comments