गौतम बुद्धनगरः अवैध भूजल दोहन पर होगी कार्यवाही
Gautam Buddh Nagar: Action will be taken against illegal groundwater exploitation
राज्य संवाददाता, दिल्ली (ओ पी श्रीवास्तव)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में नियम विरुद्ध तरीके से बोर वेल पाएं जाने पर कानूनी कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र मे पीने के पानी के लिए लोग आर ओ प्लान्ट का पानी प्रयोग करने के लिए विवश हैं क्योंकि इन इलाकों में जमीन से निकला हुआ पानी खारा होता है तथा कहीं कहीं काफी दूषित होता है जो पीने योग्य नहीं होता है।
इसी का नाजायज फायदा कुछ लोगों द्वारा उठाया गया है और अवैध तरीके से बोरवेल करा कर आर ओ प्लान्ट स्थापित कर लिया गया है तथा मनमाने कीमत पर इसका बिक्री की जाती है। यहां यह बताना उचित होगा कि कुछ महीने पहले बहलोलपुर में भी दो अवैध बोरवेल को सीज किया गया था। लेकिन अभी भी कई दर्जन अवैध बोरवेल नोएडा में चल रहे हैं। फिलहाल शुक्रवार को सूचना विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि डी एम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में अवैध भूजल दोहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नगर मजिस्ट्रेट, नोएडा प्राधिकरण एवं भूगर्भ जल विभाग के अधिकारियों के द्वारा नोएडा के सेक्टर-129 में स्थापित रियल स्टेट परियोजना से अवैध भूजल दोहन की शिकायत प्राप्त होने पर नगर मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्रा एवं भूगर्भ जल विभाग के संबंधित अधिकारियों के द्वारा संयुक्त स्थलीय निरीक्षण किया गया।
नगर मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को बताया कि निरीक्षण के दौरान मौके पर अवैध रूप से स्थापित बोरवेल को तुरंत बंद कराते हुए मोटर निकालने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त सेक्टर 142 ग्राम शहादरा में संचालित दो आर.ओ. प्लांट द्वारा अवैध भूजल दोहन की शिकायत प्राप्त होने पर मौके पर पहुंच कर उक्त आर.ओ. प्लांट को अधिकारियों की उपस्थिति में सील कर दिया गया तथा बोरवेल दोबारा चलाये जाने की स्थिति में प्लान्ट मालिको के विरुद्ध जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जाएगी।
Post a Comment
0 Comments