Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अपहरण की झूठी कहानी रचकर भाई से वसूलना चाहता था रंगदारी, पुलिस ने दबोचा

अपहरण की झूठी कहानी रचकर भाई से वसूलना चाहता था रंगदारी, पुलिस ने दबोचा
He wanted to extort money from his brother by creating a false kidnapping story, police caught him

बस्ती, 24 दिसम्बर। स्वयं के अपहरण की झूठी सूचना देने व अपहरण कर्ता के रूप में रंगदारी वसूलने की कोशिश करने वाले अभियुक्त को गौर पुलिस, एसओजी, स्व़ाट व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस मामले में गौर थाने पर धारा 308 (5), 336(3), 340(2), 340(2), 319 (2) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त अजय कसौधन उर्फ अज्जू को मुखबीर की सूचना पर अगजा बुजुर्ग कठवतिया मार्ग से गिरफ्तार किया गया। 



गौर रेलवे स्टेशन के सामने रहने वाले शिकायतकर्ता विजय कुमार गुप्ता उर्फ डब्लू पुत्र श्री गौरी शंकर गुप्ता ने पुलिस को तहरीर दिया था कि 22 दिसम्बर को उनके छोटे भाई अजय कुमार गुप्ता उर्फ अज्जू का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया। शिकायतकर्ता ने कहा मेरे सगे भाई अजय कसौधन ने अपने मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर उसके मोबाइल पर कुल 10 मैसेज किया। लिखा आया था तेरे बेटे को उठाने जो किराने की दुकान पर बैठता है, मिल गया तेरा भाई, आज उसे उठा लिया हूं,। 


तेरे बेटे को उठाने के लिए 3 महीने से कोशिश कर रहा था, अगर किसी को तूने बताया तो तेरे भाई की लाश जाएगी तेरे घर।, फोन करने से कोई फायदा नहीं है क्योंकि तेरा भाई बेहोश है। इस प्रकार मेरा भाई अजय कसौधन अपने व्हाट्सएप नंबर से मेरे व्हाट्सएप नंबर पर उपरोक्त संदेश भेजकर मुझे तथा मेरे बेटे शुभम उर्फ राजा को गंभीर चोट पहुंचाने व मार डालने का भय दिखाकर रंगदारी मांगा। आरोप लगाया कि भाई खुद को किडनैपर बताकर रंगदारी वसूल करना चाहता था। पुलिस की विवेचना में सच सामने आया। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक गौर रामकुमार राजभर की टीम, सर्विलांस टीम व एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में अजय को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad