Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती में नकली खाद बेंचकर मालामाल हो रहे दुकानदार, कृषि अधिकारी की छापेमारी में हुआ खुलासा

बस्ती में नकली खाद बेंचकर मालामाल हो रहे दुकानदार, कृषि अधिकारी की छापेमारी में हुआ खुलासा
Shopkeepers are getting rich by selling fake fertilizers in Basti, this was revealed in the raid conducted by the Agriculture Officer

बस्ती, 07 दिसम्बर। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के पियारेपुर गायघाट गांव में नकली खाद बेचने का मामला सामने आया है। मिश्रा खाद भंडार पर 1400 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से नकली खाद बेची जा रही थी। यह खुलासा रंजीत निषाद द्वारा जिला कृषि अधिकारी बी.आर. मौर्या से की गई शिकायत के बाद हुआ। कार्रवाई करते हुए जिला कृषि अधिकारी और खाद विभाग की टीम ने दुकान और गोदाम पर छापा मारा। 


मौके पर मौजूद एक युवक ने जब नमूना दिखाया तो उसमें खाद की जगह मोरंग भरी हुई पाई गई। दुकान के संचालक सोनू ने पहले ही 15 बोरी नकली खाद बेच दी थी। जिला कृषि अधिकारी और उनकी टीम ने गोदाम और दुकान में घंटों तक जांच-पड़ताल की। सैंपलिंग की जा रही है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। खाद विभाग का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना तब सामने आई है जब खाद की किल्लत चल रही है और किसान खाद खरीदने के लिए परेशान हैं। 


इस संकट का फायदा उठाते हुए नकली खाद बेचने का यह मामला बेहद गंभीर है। इससे किसानों की फसलों पर भी गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। दोषियों पर कार्रवाई की तैयारी मामले की पूरी जांच के बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नकली खाद बेचने वाले इस गिरोह को पकड़ने के लिए विभाग सतर्क है। यह घटना कलवारी थाना क्षेत्र के पियारेपुर गायघाट गांव में स्थित मिश्रा खाद भंडार से जुड़ी है, जहां नकली खाद की बिक्री का खुलासा हुआ है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad