Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोरखपुर में भयानक हादसा, 5 की मौत

गोरखपुर में भयानक हादसा, 5 की मौत
Horrible accident in Gorakhpur, 5 dead

गोरखपुर, उ.प्र.। शहर के मोहद्दीपुर बिजली घर के पास रात 12 बजे हुये भयानक सड़क हादसे में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर से 5 लोगों की मौत हो गई। इनमें पिता, दो बेटियों और दो दोस्त शामिल हैं। 3 घायल हैं, जिन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मोहद्दीपुर बिजली कॉलोनी निवासी विक्रांत के साले की 11 दिसंबर को शादी थी। 


सभी रिश्तेदार वहां जुटे थे। विक्रांत भी पत्नी निकिता (30), बेटे अंगद (5), दो बेटियां लाडो और (1) परी के साथ कार्यक्रम में शामिल होने जटेपुर उत्तरी गए थे। चूल्हा रस्म में शामिल होकर शुक्रवार देर रात विक्रांत बाइक से परिवार के साथ घर आ रहा था। रात 12 बजे मोहद्दीपुर बिजली घर के पास नहर रोड की ओर मुड रहा था, तभी कूड़ाघाट की ओर से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। इसी बीच एक तीसरा बाइक सवार आ गया। वह बचने के चक्कर में सामने से आ रहे ट्रक में घुस गया।


सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने विक्रांत, उनकी बेटियां लाडो, परी और दो दोस्त मोनू चौहान (32), सूरज (28) को मृत घोषित कर दिया। रुस्तमपुर निवासी मोनू- बेतियाहाता हनुमान मंदिर निवासी सूरज मुंडन कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे। विक्रांत की पत्नी, उनका बेटा और ट्रक में घुसे चिन्मयानंद मिश्र की हालत गंभीर है। डीएम ने बताया कि हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है। अस्पताल पहुंच विक्रांत के ससुराल वालों ने कहा- हम लोगों ने खाना खाने के बाद विक्रांत को घर पर ही रुकने को कहा था, लेकिन उनका घर शहर में ही है। इसलिए वह पत्नी और बेटियों के साथ निकल दिए और हादसा हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad