बस्ती में किशोर ने किया सुसाइड
Teenager commits suicide in Basti
बस्ती, 23 दिसम्बर। जिले में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कोईलपूरा गांव में 15 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर जान दे दिया। घटना का कारण दोस्तों द्वारा की गई बर्बरता बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार उसके दोस्तों ने बर्थडे पार्टी के नाम पर उसे बुलाया और उसके साथ मारपीट की, उसे नंगा कर अपमानित किया। यहां तक कि मुंह में पेशाब तक कर दी।
घटना से आहत किशोर ने अपनी जान दे दिया। युवक संत कबीर नगर के बेलहर कला थाना क्षेत्र के निदुरी गांव का रहने वाला था। वह यहां मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। घटना को लेकर पूरे इलाके में गम भी है गुस्सा भी। परिजनों ने मृतक के दोस्त काजू प्रसाद, आकाश, और सोनल पर मारपीट का आरोप लगाते हुये थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। मजबूर होकर परिजन शव लेकर एसपी आफिस पहुंचे और न्याय की गुहार लगाया। सूत्रों की मानें तो घटना के पीछे मामला कुछ और है जो पुलिस की जांच में सामने आ सकता है।
Post a Comment
0 Comments