एचआईवी, एड्स उन्मुखीकरण कार्यशाला में विकास खण्ड स्तर पर प्रशिक्षण का डीएम ने दिया निर्देश DM gave instructions for training on HIV, AIDS orientation workshop at development block level
बस्ती, 20 दिसम्बर।
उ0प्र0 राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी, लखनऊ के सहयोग से जिला एड्स नियंत्रण समिति एवं दिशा यूनिट बस्ती के संयुक्त तत्वाधान में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में मेनस्ट्रीमिंग के अंतर्गत एचआईवी, एड्स विषय पर जनपद स्तर पर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। कार्यशाला का संचालन कर रहे अखिलेश सिंह कलस्तर प्रोग्राम मैनेजर ने बताया कि इस कार्यशाला में जनपद के विभिन्न विभागों के सहयोग से अति संवेदनशील विकास खण्ड को चिन्हित कर बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाओं, ब्लाक स्तरीय सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहू, आशा संगिनी, ए0एन0एम0, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी तथा प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
ग्रामीण विकास सेवा समिति के सचिव अंबुज कुमार यादव ने एचआईवी, एड्स अधिनियम, 2017 पर चर्चा करते हुए सम्पूर्ण धाराओं से लोगों को अवगत कराया तथा बताया कि यदि कोई व्यक्ति इस अधिनियम का उल्लंघन करता है तो कम से कम 3 माह का कारावास जिसे 02 साल तक बढ़ाया जा सकता है एवं 1 लाख तक का जुर्माना अथवा दोना हो सकता है। चिकित्साधिकारी डॉ. रमाशंकर दूबे ने कार्यशाला के दौरान बताया कि जनपद स्तर पर विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर एचआईवी, एड्स मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने के साथ ही एचआईवी संक्रमितों के प्रति सकारात्मक व्यवहार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बस्ती जनपद के 05 विकास खण्डों में मेनस्ट्रीमिंग कार्यक्रम के अन्तर्गत उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
कार्यशाला के दौरान प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने एचआईवी, एड्स विषय पर विस्तृत जानकारी दी और सभी से अपेक्षा की कि ब्लॉक स्तर पर होने वाले कार्यशालाओं के आयोजन में सहयोग प्रदान करें। एच आई वी पाजिटिव महिला द्वारा अपनी जीवनी से लोगों अवगत कराया और एक प्रेरणा श्रोत बनी, जिलाधिकारी ने उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान दिशा यूनिट के अनुपम शुक्ला सहित श्रम विभाग, पंचायतीराज, समाजकल्याण, सूचना विभाग, आईसीटीसी, सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र, पीपीटीसीटी, ओएसटीसेन्टर, ब्ल्ड बैंक, केयर एण्ड सपोर्ट सेंटर लिंक वर्कर स्कीम परियोजना, लक्षित हस्तक्षेप परियोजना, एआरटी सेन्टर, जिला प्रोबेशन कार्यालय, जिला कारागार के प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।
Post a Comment
0 Comments