10 दिवसीय राजा लक्ष्मेश्वर सिंह स्मृति खेल कुम्भ-2025 का उद्घाटन करेंगे विधायक, जिपंअ. MLA, Zilla Parishad will inaugurate the 10-day Raja Laxmeshwar Singh Memorial Sports Kumbh-2025.
बस्ती, 13 जनवरी। राजा लक्ष्मेश्वर सिंह स्मृति खेल कुम्भ-2025 का शुभारम्भ कल यानी 14 जनवरी से होने जा रहा है। कार्यक्रम का समापन 25 फरवरी को होगा। 14 जनवरी को क्रास कन्ट्री का आयोजन होगा जो वाल्टरगंज से भिटिया तक जायेगी। आयोजक संस्था आरएलएस एवं कलहंस स्पोर्ट ग्रुप की ओर से यह जानकारी देते हुये राजा ऐश्वर्यराज सिंह ने बताया कि देशराज नारंग दयानंद इण्टर कालेज गोविन्दनगर में आयोजित हो रहे खेल कुम्भ का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी तथा हरैया विधायक अजय सिंह करेंगे।
सैनिक एकेडमी, ग्रामीण संस्था, रोटरी इंटरनेशनल आदि संस्थायें सहयोग दे रही हैं। कोच चन्द्रभूषण सिंह कलहंस का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इसमे खो खो, कबड्डी, क्रिकेट, एथलीटिक्स आदि खेलों में खिलाड़ी प्रतिभगा करेंगे। आपको बता दें राजा लक्ष्मेश्वर सिंह स्वयं एक कुशल खिलाड़ी रहे, उन्होने लगातार तीन वर्षों तक उ.प्र. में बोस्केट बाल टीम की कप्तानी की। राजा ऐश्वर्यराज सिंह ने आयोजन को सफल बनाने के लिये सहयोग की अपील किया है।
Post a Comment
0 Comments