Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धड़ल्ले से हो रही यूरिया की ओवर रेटिंग, सीएम से शिकायत

धड़ल्ले से हो रही यूरिया की ओवर रेटिंग, सीएम से शिकायत
Urea is being overrated, complaint to CM

कलवारी, बस्ती (दिलीप श्रीवास्तव) क्षेत्र के चमनगंज वैष्णो पुर चौराहे पर स्थित खाद की दुकान यूरिया 400 रूपया प्रति बोरी मिल रही है। दुकान के प्रोप्राइटर इसी थाना क्षेत्र के फूलपुर निवासी संत कुमार के खिलाफ बेनीपुर गाँव के आधा दर्जन किसानों ने सीएम पोर्टल पर लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग किया है। यहां 400 रुपया प्रति बोरी यूरिया धड़ल्ले से बेंची जा रही है जिसका सरकारी 270 रुपया है। शिकायत कर्ता भोरई प्रसाद, प्रदीप, राम लखन, विजय प्रताप, शिव कुमार, अंकुर वर्मा, बृजेश, प्रेम कुमार ने मिल कर क्षेत्र पंचायत बेनी पुर कैलाश पति देवी के प्रतिनिधि प्रवेश कुमार के अगुवाई में लिखित शिकायत जिला अधिकारी बस्ती के माध्यम से सीएम पोर्टल पर किया है।



Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

...

Below Post Ad

 

..
--

 

......


 

...
.....
.....
...

Bottom Ad