Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ढाबे पर बगैर लाइसेंस सर्व की जा रही थी शराब, आबकारी अधिकारी ने दो को किया गिरफ्तार

ढाबे पर बगैर लाइसेंस सर्व की जा रही थी शराब, आबकारी अधिकारी ने दो को किया गिरफ्तार
Liquor was being served without license at the Dhaba, Excise Officer arrested two people

दिल्ली, एनसीआर संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)।
जिला गौतमबुद्ध नगर के आबकारी विभाग ने नोएडा के सेक्टर 15 स्थित एक ढाबा, रेस्टोरेंट पर बिना लाइसेंस के शराब परोसते उसके हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान मालिक और प्रबंधक मौके से चकमा देकर फरार हो गए। उक्त जानकारी देते हुए जिला अधिकारी सुबोध श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि विभाग की ओर से अवैध शराब की बिक्री तथा परिवहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से मुखबिर की सूचना पर नोएडा के सेक्टर 15 स्थित संगम ढाबा पर छापेमारी की गई। 



राजू व सुनील यादव नाम के व्यक्ति बिना लाइसेंस के शराब ग्राहकों को परोस रहे थे। लाइसेंस मांगने पर कोई कागजात नहीं दिखा सके। आबकारी अधिकारी ने बताया कि दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। ढाबा से विभिन्न कम्पनियों के शराब एवं खाली बोतलें बरामद हुई। आबकारी अधिकारी ने बताया कि नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में ढाबा व फार्म हाउस में बिना लाइसेंस के शराब परोसने एवं बिक्री पर विभाग सख्त रुख अख्तियार कर औचक निरीक्षण एवं अधिनस्थ अधिकारियो तथा पुलिस टीम के साथ छापेमारी की कार्यवाही लगातार कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad