Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सौर ऊर्जा केन्द्र का उद्घाटन 19 को

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सौर ऊर्जा केन्द्र का उद्घाटन 19 को
बस्ती, 18 जनवरी।
शहर के सुबाष तिराहा (फौव्वारा तिराहा) पर कृमोलिशा बिल्डिंग में रविवार को दिन में 11 बजे ‘‘सौर ऊर्जा केन्द्र’’ का उद्घाटन होगा। यहां पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आच्छादित सभी सेवायें उपलब्ध होंगी। सौर ऊर्जा केन्द्र के प्रोप्राइटर रोटेरियन आशीष श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी देते हुये जनसामान्य से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की सब्सिडी का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील किया है। ‘‘सौर ऊर्जा केन्द्र’’यूपी नेडा का अधिकृत वेंडर है। आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि यदि किसी का बिजली बिल 3 हजार से 3500 तक आ रहा है तो वह तीन किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाकर बिजली बिल जीरो कर सकता है। ऐसी तमाम जानकारियों के लिये इच्छुक मो.न. 9838678094, 9839260999 पर संपर्क कर सकते हैं।



Solar energy centre to be inaugurated on 19th under PM Surya Ghar Free Electricity Scheme
Basti, January 18. The inauguration of the "Solar Energy Center" will be held on Sunday at 11 am in the Krimolisha Building at Subhash Tiraha (Fountain Tiraha) of the city. All the services covered under the PM Surya Ghar Free Electricity Scheme will be available here. While giving the above information, Rotarian Ashish Srivastava, proprietor of the Solar Energy Center, has appealed to the general public to take maximum advantage of the subsidy of the PM Surya Ghar Free Electricity Scheme. The "Solar Energy Center" is the authorized vendor of UP NEDA. Ashish Srivastava said that if someone's electricity bill is coming from 3 thousand to 3500, then he can make the electricity bill zero by installing a three kilowatt solar system. For all such information, interested people can contact on mobile numbers 9838678094, 9839260999.

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==
--

 

Bottom Ad