Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सिसवां में सकुशल सम्पन्न हुई नवोदय प्रवेश परीक्षा

सिसवां में सकुशल सम्पन्न हुई नवोदय प्रवेश परीक्षा
जिला संवाददाता, महराजगंज (सुनील पाण्डेय) सिसवा नगर पालिका परिषद के स्थानीय विद्यालय सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जवाहर नवोदय विद्यालय महराजगंज की प्रवेश परीक्षा शनिवार को चेयरमैन ओ०ए० जोसेफ, की देखरेख में सम्पन्न हुई। विद्यालय के चेयरमैन ओ ए जोसेफ ने बताया कि कुल 296 परीक्षार्थी यहाँ पंजीकृत थे जिसमे 76 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे, इस तरह 220 परीक्षार्थीयों ने परीक्षा दी। जिनके बैठने की व्यवस्था कुल 13 कमरों में की गई थी। प्रत्येक कमरे में 24 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गयी थी। परीक्षा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कोठीभार थाने के दो एस आई राहुल कुमार व नेहा कुमारी तथा तीन कास्टेबल मौजूद रहे। परीक्षा के दौरान जवाहर नवोदय महराजगंज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार राय ने विजिट कर अच्छी व्यवस्था के लिए विद्यालय परिवार की सराहना की। अंत में सभी परीक्षा देने आए छात्र, छात्राओं को टॉफियां दी गई।



Navodaya entrance examination was successfully completed in Siswan
District Correspondent, Maharajganj (Sunil Pandey)
The entrance examination of Jawahar Navodaya Vidyalaya Maharajganj was conducted on Saturday under the supervision of Chairman O.A. Joseph in the local school of Siswa Nagar Palika Parishad, St. Joseph's Senior Secondary School. The school's Chairman O.A. Joseph said that a total of 296 candidates were registered here, out of which 76 students were absent, thus 220 candidates appeared for the examination. Their seating arrangement was made in a total of 13 rooms. In each room, seating arrangement was made for 24 students. For security during the examination, two SIs of Kothibar police station, Rahul Kumar and Neha Kumari and three constables were present. During the examination, Jawahar Navodaya Maharajganj's Principal Rakesh Kumar Rai visited and praised the school family for the good arrangements. In the end, all the students who came to take the examination were given toffees.

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==
--

 

Bottom Ad