छावनी पुलिस ने पकड़ा 25 हजार का इनामिया बदमाश
Chhawani police caught a criminal with a reward of 25 thousand
बस्ती, 17 जनवरी। पुलिस कप्तान अभिनंदन के बस्ती जिले की कमान संभालने के बाद पुलिस पहले से ज्यादा सक्रिय और संवेदनशील दिखाई दे रही है। ताजा मामला छावनी थाने का है जहां पुलिस टीम ने थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह और स्वाट टीम के साथ मिलकर ने 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।
थाना छावनी में चोरी के मामले में अयोध्या के शेखपुर का रहने वाला भीम उर्फ नौशाद पुत्र हनीफ पुलिस के राडार पर था। पुलिस ने उसे मुठभेड़ के दौरान छितौना से गिरफ्तार किया। आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी है। उसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत ले जाया गया। आपको बता दें 7 जनवरी को इस मामले में तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन भीम उर्फ नौशाद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। थानाध्यक्ष छावनी भानु प्रताप सिंह और स्वाट टीम प्रभारी संतोष कुमार की टीम ने संयुक्त अभियान में आज फिर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ थाना छावनी में मुकदमा विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है।
Post a Comment
0 Comments