Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती में सड़क हादसे में दरोगा की मौत, हेड कान्स्टेबल गंभीर

बस्ती में सड़क हादसे में दरोगा की मौत, हेड कान्स्टेबल गंभीर
Inspector dies in road accident in Basti, head constable critical

बस्ती 17 जनवरी। हर्रैया थाना क्षेत्र के बभनान रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार खड़े डंफर में जा घुसी। इस हादसे में दरोगा हरिनारायण मिश्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रामकुमार विक्रम सिंह कॉलेज के सामने हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। 



स्थानीय लोगों तथा पुलिस ने घायल सिपाही को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल हर्रैया सीएचसी पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतक देवरिया जनपद के मइल थाना क्षेत्र के पिपरा रामघर गांव के निवासी थे और वर्तमान में पैकोलिया थाना में तैनात थे। वहीं घायल हेड कांस्टेबल राजकुमार दुबे निवासी खजनी जनपद गोरखपुर के रहने वाले थे। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही, यातायात को बहाल कर दिया गया। इस घटना से पुलिस महकमे को गंमगीन कर दिया है।






Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

KALWARI

 

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad