Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती में पशु तस्करों से हुई पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार

बस्ती में पशु तस्करों से हुई पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
Police encounter with animal smugglers in Basti, 3 arrested

बस्ती, 16 जनवरी। जिले में पशु तस्करों का पीछा करते समय हुई मुठभेड़ में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अध्सीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर पशु तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत 15 जनवरी की रात गश्त के दौरान थाना गौर को सूचना मिली कि एक पिकअप से कुछ गौवंश को कहीं ले जाया जा रहा है। 



गौर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुये उक्त पिकअप का पीछा किया। पिकप थाना वाल्टरगंज क्षेत्र से होते हुए पुरानी बस्ती क्षेत्र के पाण्डेय बाजार पहुंची। यहां पिकप चालक ने पुलिस से बचने के लिये तेज गति से गाड़ी चलाते हुये एक अज्ञात व्यक्ति को रौंद दिया जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। दूसरी ओर पुरानी बस्ती, गौर तथा वाल्टरगंज थानों की पुलिस फोर्स ने पिकप को चारों ओर से घेर लिया। पुरानी बस्ती क्षेत्रान्तर्गत सबदेईंया कला के पास भाग रहे गौ तस्करों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती व थानाध्यक्ष वाल्टरगंज के बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी है। 



जवाबी कार्यवाही में 03 अभियुक्तों 1-असीम पुत्र अकरम निवासी बंगला आजादपुर थाना कोतवाली जनपद रामपुर (उ0प्र0) जिसके दायें पैर में गोली लगी है 2-राजेश निषाद पुत्र झिनाकान निवासी ग्राम मोहम्मदपुर कटहर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संत कबीरनगर (उ0प्र0) के दायें पैर में गोली लगी है 3-अब्दुल रहीम पुत्र हजरत अली निवासी ग्राम कुच्चा पिपरा थाना पटेहरवा जनपद कुशीनगर (उ0प्र0) जिसके दोनों पैर में गोली लगी है। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 06 अदद गौवंश, एक अदद पिकप, 02 अदद अवैध कट्टा, 02 अदद ज़िंदा व 02 खोखा कारतूस बरामद कर पुरानी बस्ती थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया।ं घायल अभियुक्तों का इलाज सदर अस्पताल बस्ती में चल रहा है। इस सराहनीय कार्य के लिये पुलिस की प्रशंशा हो रही है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad