इंडी गठबंधन का कोई भविष्य नहीं- मायावती
There is no future for Indian alliance: Mayawati
यूपी डेस्कः सुप्रीम कोर्ट ने भी मायावती को बड़ी राहत देते हुए 15 साल पुरानी एक याचिका पर सुनवाई बंद कर दी। याचिका साल 2009 में वकील रविकांत द्वारा दायर की गई थी। आरोप लगाया गया था कि मायावती ने सरकारी खजाने से करोड़ों रुपए खर्च कर अपनी और अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न हाथी की मूर्तियां बनवाईं।
याचिका यूपी में मायावती के मुख्यमंत्री रहने के दौरान दायर की गई थी। मायावती के जन्मदिन पर एक खास चेहरा नजर आया। वह कोई और नहीं, बल्कि उनके दूसरे भतीजे इशांत थे। वह आकाश आनंद का छोटा भाई है। जन्मदिन पर आयोजित मायावती की प्रेसवार्ता में दोनों भतीजे कुर्सी के बगल में खड़े रहे। माना जा रहा है कि मायावती जल्द ही इशांत को भी राजनीति में लॉन्च कर सकती हैं।
जन्मदिन पर मायावती ने संघर्षमय जीवन और बसपा मूवमेंट का सफरनामा’ भाग-20 के हिंदी और अंग्रेजी एडिशन को लॉन्च किया। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। मायावती ने राहुल-प्रियंका पर तंज कसा। कहा भाई-बहन नीले कपड़े पहनकर नौटंकी कर रहे हैं। इंडी गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है। दलित एकजुट नहीं हुए तो जिंदगी गुलाम बनकर रह जाएगी। कुंभ निमंत्रण पर मायावती ने अखिलेश के बयान का सपोर्ट किया। कहा- कुंभ के बारे में अपनी-अपनी आस्था है, जो आस्था रखता है, वह जा रहा है। इसमें निमंत्रण नहीं दिया जाता है।
Post a Comment
0 Comments