Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दुकान में घुसकर मारा पीटा, एसपी से मिलकर पीड़ित ने मांगा न्याय

दुकान में घुसकर मारा पीटा, एसपी से मिलकर पीड़ित ने मांगा न्याय
He was beaten up after entering the shop, the victim met the SP and demanded justice

बस्ती, 28 जनवरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला पिकौरा बक्स निवासी दिनेश कुमार गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के साथ ही अन्य सम्बंधित अधिकारियों को रजिस्टर्ड पत्र देकर उनकी दूकान में तोड़फोड़, जान लेवा हमले के मामले में दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कराने की मांग किया है। उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में दिनेश कुमार ने कहा है कि गांधीनगर स्थित त्रिपाठी गली में उनकी गौरी चूडी केन्द्र नाम की दूकान है। 



गत 23 जनवरी को दिन में लगभग 11 बजे पिकौरा बक्स निवासी राजकुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार गुप्ता, ऋषि गुप्ता, अमित उर्फ सोनू गुप्ता, शिवम गुप्ता आदि ने पारिवारिक रंजिश के चलते दूकान में घुसकर उन्हें मारा पीटा। दूकान के सामान में तोड़फोड के साथ ही कई सामान जबरिया उठा ले गये। भाई विजय कुमार, स्थानीय नागरिकों और गांधीनगर चौकी पुलिस की मदद से उनकी जान बची। दिनेश कुमार को आशंका है कि राजकुमार गुप्ता आदि रंजिशन किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं। उसने अपने दूकान और परिवार के सुरक्षा की गुहार लगाते हुये दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर न्याय दिलाने का आग्रह किया है। 


Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad