महाकुंभ क्षेत्र में फिर लगी आग
Fire broke out again in Maha Kumbh area
यूपी डेस्कः तमाम अव्यवस्थाओं के बीच महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर आग नगी है। घटना सेक्टर- 22 की है। कई पंडाल जल गए हैं। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। गनीमत है जहां आग लगी है वह पब्लिक जोन नही है। इसलिए जनहानि की सूचना नहीं है। सीनियर अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं। महाकुंभ के मेला क्षेत्र में 19 जनवरी को शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई थी। शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में ये आग लगी थी। गीता प्रेस के 180 कॉटेज आग में जल गए थे। महाकुंभ प्रशासन के अनुसार, गीता प्रेस की रसोई में छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय गैस लीक होने के कारण आग लगी थी।
Post a Comment
0 Comments