रघुपति राघव राजाराम गा कर कांग्रेसियों ने बापू को याद किया
Congressmen remembered Bapu by singing Raghupati Raghav Rajaram
बस्ती, 30 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत पर कांग्रेस पार्टी के लोगों ने उन्हे याद किया। प्रवक्ता मो. रफीक खां के आवाह्न पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बीडीए परिसर में इकट्ठा हुये और बापू की प्रतिमा के समक्ष बैठकर गांधीजी का प्रिय भजन ‘‘रघुपति राघव राजाराम’’ गाया। मो. रफीक खां ने कहा पूरा देश आज गांधीजी की शहादत को याद कर रहा है।
आज ही के दिन बिड़ला हाउस में शाम 5.17 बजे नाथूराम गोडसे ने उनकी निर्मम हत्या की थी। वह देश का पहला आतंकवादी था जिसने सत्य और अहिंसा का उपदेश देने वाले महात्मा को मौत के घाट उतार दिया। गांधीजी रोज की तरह बिड़ला हाउस में प्रार्थना सभा करने जा रहे थे। नेताजी सुबाष चन्द्र बोस ने उन्हे राष्ट्रपति की उपाधि दी थी। गांधीजी के शहादत दिवस पर बीडीए परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जयंत चौधरी, अवधेश सिंह, गंगा मिश्रा, गिरजेश पाल, संदीप श्रीवास्तव, बृजेश पाण्डेय, लालजीत पहलवान, रामबचन भारती, डीएन शास्त्री, मंजू पाण्डेय, राजेश चौधरी, लक्ष्मी यादव, शौकत अली नन्हू, गुड्डू सोनकर, मो. अशरफ अली, अलीम अख्तर, डा. वाहिद सिद्धीकी, मदनलाल मद्धेशिया, राजबहादुर निषाद, सोमनाथ संत, आशुतोष पाण्डेय एडवोकेट, मो. अकरम, आनंद निषाद, इंजी. चन्द्रशेखर वर्मा, विजय चौधरी, नफीस अहमद, सुधीर यादव, उमाशंकर त्रिपाठी, मनीष श्रीवास्तव, संदीप यादव आदि उपस्थित थे।
Post a Comment
0 Comments