कलवारी पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ अभियुक्त को पकड़ा
Kalwari police caught the accused with a stolen bike
बस्ती, 16 जनवरी। फिरोजाबाद में प्रशासन द्वारा श्रम कानूनों को लागू न कराने तथा सहायक श्रमायुक्त द्वारा श्रमिक नेता भूरी सिंह यादव की गिरफ्तारी कराए जाने के विरोध में सीटू उत्तर प्रदेश के प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन के क्रम में सीटू से संबद्ध यूनियनों के पदाधिकारियों न्याय मार्ग स्थित कार्यालय से जुलूस निकाल कर उप श्रमायुक्त कार्यालय पर नारेबाजी और प्रदर्शन किया।
उपश्रमायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित किया। सीटू बस्ती के संयोजक कामरेड के के तिवारी के नेतृत्व में मिड डे मील,बिजली, जलकल,संविदा श्रमिक,खेत मजदूर,यूपीएमएसआरए,आशा कर्मचारी यूनियन आदि यूनियनों के पद अधिकारियों के द्वारा प्रेषित ज्ञापन में फिरोजाबाद कांच चूड़ी उद्योग में न्यूनतम वेतन सहित सभी श्रम कानूनों को कड़ाई से लागू किए जाने,श्रमिक नेता भूरी सिंह यादव की रिहाई,महंगाई भत्ता दिलाए जाने के बजाय सहायक श्रमायुक्त यशवंत कुमार द्वारा रंजिशन दर्ज कराई गई प्राथमिकी निरस्त किए जाने सहित सहायक श्रमायुक्त फिरोजाबाद यशवंत कुमार को तत्काल निलंबित कर प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच और कार्यवाही की मांग शामिल है। कार्यक्रम में शेष मणि, सत्यराम, उर्मिला चौधरी, राम निरख यादव, रविंदर ,सरवन कुमार, राकेश गुप्ता, राम कृष्ण यादव, सुमन तिवारी, मनोज प्रजापति, रामू जायसवाल, रेणु देवी, पूनम, यशोदा, दीपक, अरविंद, संजय सहित दर्जन भर अन्य साथी मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments