कलवारी पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ अभियुक्त को पकड़ा
Kalwari police caught the accused with a stolen bike
बस्ती, 16 जनवरी (जीशान हैदर रिज़वी)। पुलिस कप्तान अभिनंदन के निर्देश पर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कलवारी पुलिस ने अंतर्जनपदीय शातिर चोर को एक अदद अवैध देसी तमंचा 315 बोर, अदद जिन्दा कारतूस, 02 अदद चोरी की एंड्राइड मोबाइल व एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस कप्तान ने बताया कि कलवारी पुलिस क़ानून व्यवस्था के तहत रात्रि गस्ती में वाहन की चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता हुआ दिखाई दिया।
उसको रोकने का प्रयास किया गया तो उसने गाड़ी मोड़कर पीछे की दिशा में भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने उसका पीछा कर पकड़ लिया। अभियुक्त की पहचान राज सिंह पुत्र स्व0 श्यामप्रताप सिंह निवासी खम्हरिया सुजात थाना हरैया जनपद बस्ती के रूप में हुई। पुलिस ने उसके पास से एक अदद हीरो स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाईकिल गाड़ी संख्या यूपी 51 बीडी 5538, दो अदद एंड्रॉयड मोबाइल व एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में राज सिंह ने बताया बताया कि 09 जनवरी को समय करीब 02ः00 बजे उक्त मोटरसाइकिल को मैने ग्राम जखनी थाना कोतवाली से टीन सेट से चुराया था। अभियुक्त के खिलाफ बस्ती के विभिन्न थानो में 15 मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष कलवारी जनार्दन प्रसाद एवं उनकी टीम का सहयोग रहा।
Post a Comment
0 Comments