बेकरी में बिस्कुट जला तो मालिक ने कारीगर को तेल डालकर जला दिया When the biscuits got burnt in the bakery, the owner poured oil on the worker and burnt him
बिजनौर, उ.प्र. (फैसल खान) नूरपुर में कारीगर से बिस्कुट जलने पर मालिक ने कारीगर पर ऐसा जुल्म ढाया कि सुनकर आपके रोंगटे खड़े जायेंगे। बिस्कुट जलने से आगबबूला हुए बेकरी के मालिक अकरम ने कारीगर सलीम के शरीर पर डीजल डालकर आग लगा दी। घटना में सलीम गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुचे लोगों ने बमुश्किल सलीम की जान बंचाया। लेकिन तब तक वह काफी हद तक झुलस गया था।
बताया गया है कि गत 22 जनवरी की रात बेकरी में बिस्कुट जलने की शिकायत पर बेकरी मालिक के पुत्रों बिलाल व एहसान ने सलीम को गाली गलौज देते हुए मारपीट की और इसके बाद उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। पीड़ित के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर घटना स्थल पर दौड़े उसके भाई मेहताब को भी परिणाम भुगतने की धमकी देते हुए चुप रहने की बात कही। आरोप है की पूर्व में भी बेकरी मालिक ने पैसों के लेनदेन को लेकर मारपीट की थी। फिलहाल परिजन घायल सलीम को उपचार के लिए निजी अस्पताल मुरादाबाद ले गए, लेकिन मामला गंभीर बताते हुए उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया है। कानूनी कार्रवाई के लिए परिजनों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई। लेकिन घटना को गैर राज्य में होना बताते हुए अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। फिलहाल पीड़ित को उपचार के लिए परिजन दिल्ली ले गए हैं।
Post a Comment
0 Comments