महराजगंज में ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी ने नष्ट किये भारी मात्रा में मादक पदार्थ Drugs disposal committee destroyed huge amount of drugs in Maharajganj
जिला संवाददाता, महाराजगंज (सुनील कुमार पाण्डेय)
जिले में अवैध रूप से मादक पदार्थ के खिलाफ सख्त करवाई करते हुए पुलिस प्रशासन ने 72 किलो से अधिक गाजा, चरस, हिरोइन, स्मैक और कोकिन को नष्ट किया। यह करवाई पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश पर गठित जिला स्तरीय ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी द्वारा की गई।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देश में हुई कार्रवाई के तहत जिले में विभिन्न थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत जप्त 72.275 किग्रा गाजा 26.950 किग्रा चरस, 223 ग्राम हीरोइन, 72 ग्राम स्मैक,और 257 ग्राम कोकीन को नष्ट किया गया। मादक पदार्थों को नष्ट करने की यह प्रक्रिया मेसर्स ए.वी बायोमेडिकल वेस्ट सर्विसेस ग्राम रामधानी थाना नौतनवा में स्थित मर्सेनिरेटर के माध्यम से पुरी की गई है। इस कार्यवाही में ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा सदस्य अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकार निचलौल मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments