Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कानपुर में पति पत्नी ने सुसाइड कर लिया

कानपुर में पति पत्नी ने सुसाइड कर लिया
Husband and wife committed suicide in Kanpur

यूपी डेस्कः कानपुर में आवास विकास हंसपुरम नौबस्ता निवासी सलोनी सचान (25) और अलकेश सचान (28) ने 5 साल पहले परिवार के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी। शादी के बाद पनकी के पतरसा में दोनों किराए के मकान में परिवार से अलग रहते थे। रविवार देर रात दोनों ने जहरीला पदार्थ खाकर जान सुसाइड कर लिया। पनकी पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। 



पुलिस के पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी नहीं होने के चलते सिर्फ अलकेश का ही पोस्टमॉर्टम हो सका, लेकिन सलोनी का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका। अब मंगलवार को सलोनी का पोस्टमॉर्टम होगा। इसके चलते लड़के के भाई अतुल सचान, पिता अरविंद सचान समेत परिवार के अन्य लोगों ने अलकेश का शव लेने से इनकार कर दिया। कहा कि बहू सलोनी का पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों का शव एक साथ घर लेकर जाएंगे और एक साथ ही अंतिम संस्कार करेंगे। दंपति की मौत के बाद पनकी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। 


मोहल्ले वालों से लेकर दोनों पक्षों के लोगों का बयान दर्ज किया। घंटों पूछताछ की, लेकिन सुसाइड के पीछे की कोई वजह साफ नहीं हो सकी। दोनों के परिवारों ने एक-दूसरे पर कोई आरोप प्रत्यारोप भी नहीं लगाया। लेकिन इस बीच किसी ने दंपति के बच्चे नहीं होने से परेशानी तो किसी ने इंटरकास्ट मैरिज के चलते परिवारिक अनबन को सुसाइड की वजह बताया, तो किसी ने आशंका जताई कि आर्थिक तंगी के चलते सुसाइड किया। नौबस्ता आवास विकास हंसपुरम में सलोनी तिवारी और अलकेश सचान अपने-अपने परिवार के साथ रहते थे। 


2021 में यहीं पर दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्रेम संबंध बने। सलोनी ब्राम्हण परिवार से थी और अलकेश ओबीसी थे। इस वजह से सलोनी के परिवारीजन शादी के खिलाफ थे। दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर लव मैरिज की और परिवार से अलग पनकी के पतरसा में किराए के मकान में रहने लगे। इंटरकास्ट मैरिज होने के चलते दोनों परिवारों के बीच तालमेल नहीं बैठ पा रहा था। पनकी थाने की पुलिस इंटरकास्ट मैरिज वाले एंगल पर भी जांच कर रही है, लेकिन कोई तथ्य अभी तक सामने नहीं आया है। क्यों कि युवक अपनी लोडर चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था, उसे किसी भी तरह की आर्थिक तंगी नहीं थी।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad