पति पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गया था, मर्डर कर दिया
Husband went to stop the fight between wife and got murdered
यूपी डेस्कः वाराणसी के लक्सा थानाक्षेत्र के लक्ष्मीकुंड इलाके में रविवार की देर रात पड़ोसी ने युवक की हत्या कर दी। पहले रोटी के तबे से उस पर ताबड़तोड़ हमले किए, उसके बाद चाकू मार दिया। मर्डर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया है। मृतक राहुल सेठ साड़ी की दुकान पर गोदौलिया इलाके में काम कर अपने परिवार का खर्चा चलाता था।
जानकारी के अनुसार लक्सा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीकुंड निवासी शशिकांत झा के मकान में कई किरायदार रहते हैं। इसमें रहने वाले मृतक राहुल सेठ (32) देर रात अपनी पत्नी और बच्चों से विवाद कर रहा था। इसी दौरान पड़ोसी गुजरात के जामनगर के रहने वाले रजानी रवि योगेश ने उसे रोकना चाहा तो उससे भी विवाद हो गया। काफी देर तक दोनों में गाली गलौज होती रही। इसके बाद राजानि रवि अपने कमरे में चला गया और राहुल फिर अपनी पत्नी से लड़ाई करने लगा। मृतक की पत्नी बरखा सेठ ने बताया- रोज की तरह पति दुकान से रात 10 बजे घर आये और बिना खाना खाए सोने चले गए।
इसपर माता जी ने हमसे पूछा की राहुल ने खाना खाया तो मैंने बता दिया की वो नहीं खा रहे। मां ने उन्हें उठाकर खाने के लिए पूछा तो वो गुस्सा हुए और मां से लड़ने लगे। इसके बाद मुझसे भी लड़ने लगे। इस दौरान मकान मालिक ने भी उन्हें कहा कि गाली गलौज मत करो तो उन्होंने कहा आप भी करते हो हम बोलते हैं। बरखा ने बताया- इसके बाद पड़ोसी बहार निकल आया और उसने मेरे पति का कॉलर पकड़ लिया और उसे मारने लगा। वह मुक्के से मार रहा था लेकिन उसके मुक्के में छोटा चाकू छुपा हुआ था। इससे मेरे पति लहूलुहान हो गए। हम उसके बाद उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हमारी दो बेटियां हैं। हमें बस न्याय चाहिए।











Post a Comment
0 Comments