Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

महाकुंभ में लगी भयानक आग में कोई जनहानि नहीं, एक घण्टे में आग पर काबू

महाकुंभ में लगी भयानक आग में कोई जनहानि नहीं, एक घण्टे में आग पर काबू
There was no loss of life in the terrible fire that broke out in Maha Kumbh, the fire was controlled within an hour

यूपी डेस्कः महाकुंभ के मेला क्षेत्र में रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में भयानक आग लग गई। गीता प्रेस के 180 कॉटेज आग में जल गए। गीता प्रेस के ट्रस्टी ने कहा करोड़ों की किताबें और लाखों की करेंसी जलकर राख हो गई। अफसरों के मुताबिक, खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था। 



इसके बाद कई सिलेंडर ब्लास्ट हुये। घटनास्थल से पटाखों जैसी आवाजें आ रही थीं। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां भेजी गई थीं, जिन्होंने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। एक संन्यासी के एक लाख रुपए के नोट भी जल गए। मेले में तैनात फायर ऑफिसर प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग से करीब 500 लोगों को बचाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटनास्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सीएम योगी को फोन कर घटना की पूरी जानकारी ली। 


आग लगने की घटना से कुछ देर पहले ही उन्होंने हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया था। आपको बता दें महाकुंभ मेला क्षेत्र को फायर फ्री बनाने के लिए यहां 350 से ज्यादा फायर ब्रिगेड, 2000 से ज्यादा ट्रेंड मैनपावर, 50 अग्निशमन केंद्र और 20 फायर पोस्ट बनाए गए हैं। अखाड़ों और टेंट में फायर प्रोटेक्शन इक्विपमेंट लगाए गए हैं। गनीमत रहा इतनी बड़ी घटना में कोई जनहानि नही हुई। इस बीच एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के साथ चल रहे स्वतंत्र देव सिंह मीडिया को गेट पर ही रोकने का निर्देश दे रहे हैं। जबकि मुख्यमंत्री के आजू बाजू सैकड़ों लोंग चल रहे हैं। केवल मीडिया से परेशानी थी। सवाल ये है कि आखिर क्या छिपाने की कोशिश की जा रही थी।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad