Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अयोध्या में रेप के बाद किशोरी की हत्या, नहर में मिली लाश

अयोध्या में रेप के बाद किशोरी की हत्या, नहर में मिली लाश
Teenage girl raped and murdered in Ayodhya, body found in canal
अयोध्या, उ.प्र.। किसी का फोन आने पर रात 12 बजे घर से निकली किशोरी की अर्धनग्न लाश नहर में मिली है। घटना बुधवार की है। पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रथमदृष्टया रेप कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना थाना गोसाईगंज के गोकुलपुर मजरे का है। घटनास्थल से थोड़ी दूर किशोरी के कपड़े व चप्पल मिले। पिता की तहरीर पर गोसाईगंज पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। 



तहरीर में पड़ोस के गांव के एक युवक पर आशंका व्यक्त की गई है। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है। गोसाईंगंज कोतवाली इलाके के गोकुलपुर मजरे की किशोरी मंगलवार को रात में खाना खाकर घर मे अपनी छोटी बहन के साथ सोयी थी। सुबह गांव के बाहर घर से लगभग तीन सौ मीटर दूर पौसारा रजबहा में महराजगंज थाना क्षेत्र के कंचनपुर के समीप उसका अर्धनग्न शव पानी मे औंधे मुंह पड़ा हुआ था। गांव का ही एक युवक जब नहर पर शौंच के लिए आया तो शव देखकर उसने लोगों को सूचना दी। पुलिस ने उसे बाहर निकाला तो उसकी पहचान 16वर्षीय युवती के रूप में हुई। 


मामले की जानकारी होने पर एसएसपी राजकरन नैय्यर, एसपीआरए वलवंत चौधरी व सीओ योगेंद्र कुमार, प्रशिक्षु सीओ अरविंद सोनकर, फोरेंसिक व एसओजी टीम भी घटना स्थल पहुंची, गहनता से छानबीन किया। पुलिस अधिकारियों ने जब परिजनों से बातचीत की तब पता चला कि वह पड़ोस के एक शिक्षण संस्थान में कक्षा 10 की छात्रा थी। रात्रि में 12 बजे के करीब मृतका की मां की मोबाइल पर दो बार किसी का काल आया था लेकिन मां की आवाज सुनकर फोन करने वाले ने फोन काट दिया था। पीड़ित पिता ने पड़ोस गांव मानापुर के मजरे मुखमूलपुर के युवक मोनू शर्मा को नामजद किया है। प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज परशुराम ओझा ने बताया कि मुकदमा दर्जकर घटना के अनावरण के लिए टीम कार्य कर रही है जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad