सिद्धार्थनगर में देवेश मणि के सामाजिक कार्यों की हो रही चर्चा
Devesh Mani's social work is being discussed in Siddharthnagar
तहसील संवाददाता, इटवा (अवधेश मिश्र) समाजसेवा के लिये धन से ज्यादा इच्छाशक्ति की जरूरत है। धन असंख्य लोगों के पास है किन्तु इच्छाशक्ति की कमी के कारण वे जरूरतमंदों की मदद नही कर पाते। यह बातें सिद्धार्थनगर के पुलिस कप्तान अभिषक महाजन ने कही। सिद्धार्थनगर जिले में सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट देवेश मणि की चर्चा चहुंओर हो रही है।
यह उनकी इच्छा शक्ति का ही नतीजा है कि बगैर किसी बाहरी मदद के अपने निजी मद से लगातार गरीबों और असहायों की मदद कर रहे हैं। वे अब तक वे सैकड़ों कम्बल व जूते देकर जरूरतंदों की मदद कर चुके हैं। रविवार को देवेश मणि ने भवानीगंज थाने पर कुल 65 चौकीदारों सहित 30 अन्य जरूरतमंदों में कम्बल वितरित किया। पुलिस कप्तान अभिषेक महाजन ने स्वयं अपने हाथों चौकीदारों को कम्बल बांटा और देवेश मणि के सामाजिक सोच की सराहना की। सीओ डुमरियागंज, एसओ रामदेव, सब इंस्पेक्टर उमेश उपाध्याय, सुजीत जायसवाल अंकुर पाण्डेय, बंशीधर पाण्डेय, अनिल द्विवेदी, पुरुषोत्तम द्विवेदी, विजय, करीम, मालती, कांति, लक्ष्मी, अजय, लवटू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments