पटेल स्मारक संस्थान में लगेगी सरदार की प्रतिमा
Sardar's statue will be installed in Patel Memorial Institute
बस्ती, 13 जनवरी। रविवार को सरदार पटेल स्मारक संस्थान की त्रैमासिक बैठक ओम प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में संस्थान के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में छात्रावास को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश किये जाने, पुस्तकालय को समृद्ध करने के साथ ही संस्थान के परिसर में भारत रत्न लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के भव्य प्रतिमा निर्माण कराये जाने का निर्णय लिया गया।
विधायक राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि संस्थान के विकास के लिये वे सदैव योगदान जारी रखेंंगे। डा. आर.पी. वर्मा, अमित चौधरी, चौधरी राजेश निराला, रामजी चौधरी, ई. विक्रम चौधरी सहित अनेक पदाधिकारियो ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। महामंत्री डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी ने आय व्यय का लेखा जोखा रखते हुये परस्पर सहयोग पर जोर दिया। बैठक में मुख्य रूप से प्रेमचन्द्र पटेल, धु्रव चन्द्र पटेल, ई. श्यामलाल चौधरी, कमलेश चौधरी, राम कृपाल चौधरी, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अवनि कुमार चौधरी, श्यामनरायन चौधरी, राकेश कुमार चौधरी, ई. राजेन्द्र चौधरी, गौरव पटेल, राजमणि चौधरी, भानु प्रताप चौधरी, रामतेज चौधरी आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments