Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बीमार है बनकटी का डाकघर, डीएम से शिकायत

बीमार है बनकटी का डाकघर, डीएम से शिकायत
Bankati's post office is sick, complaint to DM

बस्ती, 10 जनवरी। बनकटी निवासी राम सकल मौर्य ने जिलाधिकारी को 08 जनवरी को दिये गये रजिष्टर्ड पत्र मेँ लिखा है कि वे पिछले तीन माह से पत्र रजिष्ट्री करने के लिए स्थानीय डाकघर का चक्कर काट रहे हैं। लेकिन उन्हे यह कहकर लौटा दिया जाता है कि मशीन ही खराब है। यह पूँछने पर कि मशीन कब तक ठीक होगा ? डाकखाने से कोई उचित जबाब नहीं मिलता है। यहां 10 रूपये का पोस्टल आर्डर तक नही मिलता। डाकखाने की बदहाली से सरकारी राजस्व की क्षति हो रही है साथ ही विभाग की छबि भी खराब हो रही है। शिकायत कर्ता ने जिलाधिकारी से अविलम्ब डाकघर बनकटी की व्यवस्था सुधारने की माँग किया है।



Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

Bottom Ad