Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

PUBG गेम खलते समय 3 किशोरों की मौत

PUBG गेम खलते समय 3 किशोरों की मौत
3 teenagers died while playing PUBG game

नेशनल डेस्कः बिहार के बेतिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गुरुवार को पबजी गेम खेलते हुए तीन किशोरों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसा नरकटियागंज मुजफ्फरपुर रेलखंड के पास हुआ। मृतकों में मोहम्मद अली का बेटा फुरकान आलम, मोहम्मद टुनटुन का बेटा समीर आलम और हबीबुल्लाह अंसारी शामिल हैं। घटना के समय तीनों किशोर रेलवे ट्रैक पर बैठकर पबजी खेल रहे थे और उनके कानों में ईयरफोन लगे हुए थे, इस कारण वे ट्रेन की आवाज नहीं सुन सके। डेमो पैसेंजर ट्रेन, जो मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जा रही थी, अचानक आ गई और तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना से तीनों किशोरों के परिवारों में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन और रेलवे पुलिस ने लोगों से अपील की है कि रेलवे ट्रैक पर इस तरह की लापरवाही न करें।



Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad