Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती में चोरी की 7 मोटरसाइकिलें बरामद, 3 गिरफ्तार

बस्ती में चोरी की 7 मोटरसाइकिलें बरामद, 3 गिरफ्तार
बस्ती, 07 फरवरी। सोनहा थाने की पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में 03 अंतर्जनपदीय बाइक चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उनकी निशानदेही पर चोरी की 07 अदद मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने पत्रकार वार्ता में चोरी के कई मामलों का खुलासा किया। उन्होने बताया पकड़े गये अभियुक्तों में एक बस्ती, दूसरा सिद्धार्थनगर व तीसरा अभियुक्त गोण्डा का रहने वाला है। इनका एक नेटवर्क है जो एक दूसरे की मदद से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।




गिरफ्तार अभियुक्त

गिरफ्तार अभियुक्तों में कृष्ण मणि पाण्डेय पुत्र जगदीश प्रसाद पाण्डेय उम्र करीब 38 वर्ष निवासी ग्राम विशुनपुर थाना गौर जनपद बस्ती, विक्रम गौतम पुत्र गनेश निवासी ग्राम भुईगावा थाना भवानी गंज जनपद सिद्धार्थ नगर उम्र करीब 22 वर्ष तथा मुकेश यादव पुत्र गजराज यादव उम्र करीब 26 वर्ष निवासी कुक नगर ग्राम, टोला झुनखुनिया अहिरनडीह थाना खोड़ारे जनपद गोंडा शामिल हैं।


बरामदगी का विवरण

इनके कब्जे से 07 अदद मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। इनमे यूपी 51 बीएल, 3861 को तहसील हरैया से, यूपी 51 एई 1982 को महिला चिकित्सालय बस्ती से, यूपी 51 बीपी 3711 को भानपुर के पास स्कूल के सामने से, यपी 51 बीसी 1780 व यपी 51 बीएम 3498 को कैली अस्पताल बस्ती के, यूपी 51 बीएच 3595 बस्ती कचहरी के पास से एवं यूपी 51 बीएफ 8074 शामिल है। इनके पास से दो अदद मोबाइल (सैमसंग गैलेक्सी) भी बरामद हुई है।


अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक सोनहा मोतीचन्द, प्रभारी स्वाट टीम संतोष गौड़, प्रभारी सर्विलांस सेल एसआई शशिकान्त, एसआई जयशंकर पाण्डेय, एसआई सचिंद्र, एसआई तारकेश्वर यादव आदि का योगदान रहा।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad