रिश्वतखोर लेखपाल को एण्टी करप्शन टीम ने पकड़ा
यूपी डेस्कः आजमगढ़ में मेंहनगर तहसील के गोपालपट्टी में तैनात लेखपाल राजेश कुमार को 5000 रुपये घूस लेते हुए एण्टी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। टीम के दो निरीक्षकों समेत 12 सदस्यीय टीम ने लेखपाल को हिरासत में लिया। आरोप है कि लेखपाल राजेश कुमार नाम दुरूस्तीकरण सम्बन्धी मामले में एसडीएम आवास पर रिश्वत ले रहे थे।
आजमगढ़ जिले के मेंहनगर तहसील क्षेत्र में गोपालपट्टी के निवासी सूर्यबली सरोज ने लेखपाल राजेश कुमार पर जमीन से संबंधित कार्य के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए एक सामाजिक संगठन के माध्यम से एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी। लेखपाल राजेश कुमार जो खुर्माबाद थाना चेनारी सासाराम बिहार के रहने वाले हैं। परेशान होकर शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना एंटी करप्शन टीम को दी। टीम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एक जाल बिछाया। जैसे ही राजेश ने शिकायतकर्ता से रुपये लिए पहले से तैयार एंटी करप्शन टीम ने उन्हें रंगे हाथ धर दबोच लिया।
Post a Comment
0 Comments