ओयो होटल में छापा, 8 युवतियां, 12 युवक पकड़े गये
यूपी डेस्कः हाथरस में ओयो होटल में छापा मारकर पुलिस ने 8 युवतियों और 12 युवकों को हिरासत में लिया है। लड़कियां जैसे ही होटल में दाखिल हुईं, उनके पीछे पुलिस भी पहुंच गयी। होटल के अंदर 12 युवक बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे थे। पुलिस अफसर ने कमरे का दरवाजा खोला, तो होटल में भगदड़ मच गई।
फिलहाल पुलिस ने 8 लड़कियों को और 12 लड़कों को पकड़ लिया। हाथरस शहर में संचालित हो रहे होटलों पर निगरानी अभियान के तहत बुधवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के दयानंतपुर स्थित स्थित ओयो पैराडाइज होटल पर सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने होटल के कमरों से संदिग्ध परिस्थितियों में मौजूद 12 युवक और 8 युवतियों को पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने भी होटल के अंदर आने-जाने वालों की गतिविधियों पर सवाल उठाए थे। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने होटल पर अचानक दबिश दी. छापेमारी होते ही होटल परिसर में हड़कंप मच गया. कई लोग भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने सभी को पकड़कर हिरासत में ले लिया।
Post a Comment
0 Comments