यूनिक साइंस एकेडमी में शिक्षक की भूमिका में नजर आये छात्र
बस्ती, 04 सितम्बर। ब्लाक रोड स्थित यूनीक साइंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदिन के पूर्व दिवस पर विद्यालय के डायरेक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव तथा प्रधानाचार्य राजेश कुमार श्रीवास्तव ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके योगदान पर चर्चा किया। प्रधानाचार्य राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा जगत ही नही समूचे भारत का गौरव हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चे प्रधानाचार्य, इंचार्ज तथा शिक्षक की भूमिका में नजर आये। प्रधानाचार्य की भूमिका में रोहन वर्मा, इंचार्ज की भूमिका में शांघवी पाल, वैष्णवी सिंह, शिवांश गोस्वामी, जान्हवी श्रीवास्तव, तथा शिक्षक की भूमिका में सोनाक्षी गुप्ता, शिफा, शनि, श्रेया श्रीवास्तव, शिखा, विराट, स्वेता, आदि बच्चों ने अपना योगदान दिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया गया। शालिनी श्रीवास्तव, स्वेता श्रीवास्तव, वंदना उपाध्याय निर्णायक की भूमिका में रहीं।
Post a Comment
0 Comments