Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

82 साल पुरानी स्वीडिश होम फर्निशिंग रिटेलर कम्पनी " IKEA“ ने उत्तर भारत मार्केट में दी दस्तक

दिल्ली, एनसीआर संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)। 82 साल पुरानी स्वीडिश होम फर्निशिंग रिटेलर कम्पनी " IKEA“  ने उत्तर भारत मार्केट में प्रवेश करने की घोषणा गुरुवार को की। इस पहल के अंतर्गत दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ आगरा, प्रयागराज (इलाहाबाद), अमृतसर, चंडीगढ़, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, लुधियाना और वाराणसी समेत 9 शहरों में ऑनलाइन डिलीवरी की शुरुआत होगी। 


उक्त सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कम्पनी की CEO सुजैन ने नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित स्वीडन दूतावास परिसर में एक प्रेस कांफ्रेंस में गुरुवार को उन्होंने कहा कि एक मार्च से, इन इलाकों के ग्राहक  IKEA ऐप, www.ikea.in वेबसाइट तथा फोन के जरिए उपलब्ध खरीद सहायता का उपयोग करके  7000+ से अधिक उत्पाद और समान आसानी से देख और खरीद सकेंगे। सुजैन ने बताया कि ग्राहक ना सिर्फ IKEA के फर्नीचर को असेंबल करने के बेहद आइकॉनिक तरीके का आनंद उठाएंगे बल्कि घर को सजाने में होम फर्निशिंग में ब्रैंड की विशेषज्ञता का भी फायदा उठा सकेंगे। IKEA इंडिया की सीईओ और चीफ सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर सुज़ैन पल्वरर ने आगे कहा, “हैदराबाद में अपना पहला स्टोर खोलने के बाद से हमें उत्तर भारत से निरंतर अच्‍छा रिस्‍पांस मिल रहा था। इसलिए हमने अब उत्तर भारत का रुख किया है।


पूर्वी उत्तर प्रदेश के छोटे से डिस्ट्रिक्ट बस्ती से शुरू होकर भारत के कई राज्यों में पहचान बनाने चुके मीडिया दस्तक न्यूज नेटवर्क की रीच को स्वीडन तक पहुंचा दिया। भारत में व्यापार के विस्तार के लिये आई 82 साल पुरानी स्वीडिश होम फर्निशिंग रिटेलर कम्पनी " IKEA“  के  CEO सुजैन ने मीडिया दस्तक के प्रयासों को सराहा और कनेक्ट रहने का वादा किया। इस तरह अब मीडिया दस्तक को स्वीडन में भी सैकड़ों लोग देख और पढ़ पायेंगे।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

KALWARI

 

NAVYUG

 

SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad