अयोध्या में एक और दलित की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
अयोध्या, उ.प्र.। अयोध्या में 22 साल की दलित युवती से रेप और हत्या का मामला अभी पुराना नही हुआ कि पूराकलंदर थाना क्षेत्र में एक और दलित (बेचई) की हत्या कर दी गई। वह सिक्योरिटी गार्ड था। बताया जा रहा है कुछ अज्ञात बदमाशों ने बुजुर्ग की लोहे की रॉड और लाठियों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गंभीर हालत में बेचई को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एएसपी मधुबन कुमार सिंह का कहना है कि हत्यारोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी कहना है कि जो भी दोषी होगा, उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
अयोध्या में एक और दलित की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
February 04, 2025
0
Tags
Post a Comment
0 Comments