Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मथुरा की डीपीआरओ किरण चौधरी को रिश्वत लेते रंगे हाथों विजिलेंस टीम ने पकड़ा

मथुरा की डीपीआरओ किरण चौधरी को रिश्वत लेते रंगे हाथों विजिलेंस टीम ने पकड़ा

यूपी डेस्कः यूपी की आदित्यनाथ सरकार में रिश्वतखोरी बेलगाम हो गई है। बगैर रिश्वत दिये किसी भी सरकारी महकमे में काम नही हो पा रहा है। ताजा मामला मथुरा का है। यहां उ.प्र. की विजलेंस टीम ने मथुरा की डीपीआरओ किरण चौधरी को रिश्वत लेते समय इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया। डीपीआरओ को विजिलेंस टीम अपने साथ लखनऊ ले गयी है। विजिलेंस के डीजी राजीव कृष्णा के मुताबिक, अफसर को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। ग्राम प्रधान ने शिकायत की थी। जिसमें कहा गया था कि महिला अफसर काम करने के एवज में 70 हजार रुपये की रिश्वत मांग रही हैं। 



डीजी के मुताबिक विजिलेंस टीम 4 कारों के जरिए किरण चौधरी के घर पहुंची। कार में करीब 4-5 महिला अधिकारी मौजूद थीं, साथ में अन्य अधिकारी भी थे। जैसे ही दरवाजा खटकाया। कर्मी को शांत रहने को कहा। छापेमारी के दौरान किरण चौधरी का मोबाइल फोन जमा करा लिया गया। बंद कमरे में महिला अधिकारियों ने मथुरा डीपीआरओ से करीब 30-45 मिनट तक पूछताछ की।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

...

Below Post Ad

 

..
--

 

......


 

...
.....
.....
...

Bottom Ad