नोयडा अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी कोर्ट में तलब
राज्य संवाददाता, दिल्ली एनसीआर (ओ पी श्रीवास्तव)। गौतम बुद्ध नगर में नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डाक्टर एम् लोकेश शुक्रवार को एक व्यक्ति की याचिका पर मानहानि मामले में उच्च न्यायालय प्रयागराज में तलब हुए। जानकारी के अनुसार नोएडा अथॉरिटी में कई अधिकारी बेलगाम व लापरवाह हो गए हैं। पदीय उत्तरदायित्व का पालन करने में अधिकारियों द्वारा लापरवाही की जाती है और परिणाम सी ई ओ को न्यायालय में पेश हौकर भुगतना पड़ता है।
लापरवाही तथा अनियमिमता बरतने पर सीईओ डा. लोकेश एम ने वर्क सर्किल-4 के प्रभारी तथा उद्यान विभाग के उपनिदेशक को पद से हटा दिया है। दोनों ही अधिकारियों को कार्मिक विभाग से अटैच कर दिया गया है। प्राधिकरण के सूत्रों ने बताया कि वर्क सर्किल-4 के प्रभारी अशोक वर्मा ने अदालत में विचाराधीन मामले की एक संपत्ति को अतिक्रमण हटाने के नाम पर तोड दिया था। उस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को आज तलब किया है। इसके अलावा अशोक वर्मा के खिलाफ कई अनियमितता बरतने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। बताया जाता है कि अशोक वर्मा के ऊपर सत्ता दल के किसी मंत्री का वरदहस्त है।
इसी के चलते वे अधिकारियों के आदेशों को भी गंभीरता से नहीं लेते हैं तथा मनमानी करते हैं। उद्यान विभाग में उपनिदेशक के पद पर कार्यरत राजेन्द्र सिंह पर भी एक निविदा में अनियमिमता बरतने का आरोप लगा है। जिसकी वजह से सीईओ ने उन्हें भी पद से हटाकर कार्मिक विभाग में अटैच कर दिया है। हाल ही में राजेन्द्र सिंह के कार्य में लापरवाही पाये जाने पर सीईओ ने निदेशक का वेतन रोकने के निर्देश दिए थे। जबकि कार्यवाही राजेन्द्र सिंह पर होनी थी। उक्त सम्बन्ध में महेंद्र प्रसाद (आई ए एस) ओ एस डी ने कहा कि हाईकोर्ट में किसी सी ई ओ का न्यायालय द्वारा तलब किया जाना कोई बड़ी बात नहीं है यह नौकरी का हिस्सा है। बल्कि इलाहाबाद जाने आने का हमें टीए डीए मिलता है और शानदार होटल में रहने का मौका मिलता है। हम इसे इंज्वॉय करते हैं।
Post a Comment
0 Comments