Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अटल जी की समृतियां संजोयेगी भाजपा, कवायद शुरू


अटल जी की समृतियां संजोयेगी भाजपा, कवायद शुरू
राज्य संवाददाता, दिल्ली एनसीआर (ओ पी श्रीवास्तव)। गौतमबुद्ध नगर के भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने कहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ी स्मृतियों को हम जगह जगह पूरे भारत वर्ष में संग्रहित करेंगे। इसके लिए सभी जिलों में गठित अटल शताब्दी आयोजन समिति जिला स्तर पर अपने जिलों से जुड़ी अटल की स्मृतियों का संग्रह करेगी। 



आगामी 15 फरवरी से 15 मार्च 2025 तक नोएडा में विशेष अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। डाक्टर शर्मा बुधवार को नोएडा में प्रेस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में जिले के प्रबुद्धजन, विशिष्ट व्यक्तियों और अटल जी के प्रशंसकों को आमंत्रित किया जाएगा। विशेष रूप से उन वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा, जिन्होंने अटल जी के साथ काम किया है। साथ ही, अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर पुस्तकें लिखने वाले लेखकों को भी सम्मानित किया जाएगा। अटल के संकल्पों को साकार करते आज भारत के हर व्यक्ति तक अगर आजादी की रोशनी की किरण ना पहुंचे ऐसी आजादी बेमानी होगी। 


आज इस संकल्प को पूरा करते हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम जन के हित की बात की है कि देश का कोई भी व्यक्ति भूख ना सोए। देश के हर व्यक्ति को सोने के लिए एक छत हो यानी प्रधानमंत्री आवास योजना, टॉयलेट भी हो और घर में बिजली भी हो। श्री शर्मा ने बताया कि आज अटल जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनों का भारत बनाने की ओर जो हम अग्रसर है 2047 तक एक विकसित भारत के रूप में भारत बनेगा। आम जन को किस तरह से फायदा पहुंचाया जाए। उसी के लिए हाल ही में आए बजट में देखा की कैसे मध्यम वर्गीय लोग जो देश की आजादी का बहुत बड़ा हिस्सा है। 


उनके हितों की ध्यान रखते हुए शायद हम लोगों ने भी कल्पना नहीं की थी और उसे मध्यवर्ग के लोगों ने भी कल्पना नहीं की थी यह 7 लाख से बढ़कर यह इनकम टैक्स की लिमिट ज्यादा ज्यादा 8 - 10 ना हो कर पूरे 12 लाख हो जाएगी। इससे लगभग 80 हजार रुपए साल का एक व्यक्ति को फायदा होगा साथ ही नोएडा की जहाँ जॉब वाले लोग बहुत बड़ी संख्या में रहते हैं, मध्यवर्गीय परिवार के लोग तो लगभग 70 प्रतिशत लोग इस इनकम टैक्स के ब्रैकेट से बाहर आ गए। हर मध्यम वर्गीय परिवार में करीबन 40 से 45000 से लेकर 80000 रुपए साल तक की बचत होगी। ये पैसा कहीं ना कहीं राष्ट्र निर्माण में लगेगा। प्रेस वार्ता में अटल जन शताब्दी के सह संयोजक चमन अवाना, शारदा चतुर्वेदी, उमेश यादव, एस पी चमोली, महामंत्री उम्नेश त्यागी, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा और कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad