बस्ती में होगा विशाल बौद्ध धम्म महासम्मेलनः तैयारी बैठक में दिया बुद्ध का संदेश
बस्ती, 03 फरवरी। बस्ती जनपद में विशाल बौद्ध धम्म महासम्मेलन कराये जाने के उद्देश्य से एक तैयारी बैठक मालवीय रोड स्थित एक मैरेज हाल में भिक्खु चन्दिमा थेरो अध्यक्ष और संस्थापक धम्मा लर्निंग सेन्टर सारनाथ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। भिक्खु चन्दिमा थेरो ने कहा कि महात्मा बुध का संदेश समूची दुनियां में शांति, प्रेम और प्रगति का संदेश दे रहा है।
बुद्ध ने सदैव लोगोें को स्वंय जाग्रत होकर ‘अप्प दीपो भव’ का संदेश दिया। इस मूल संदेश से जनपद को जोड़ने के लिये बौद्ध धम्म महासम्मेलन सबके सहयोग से मार्च माह में कराया जाना मण्डल मुख्यालय पर प्रस्तावित है। कार्यक्रम मंें भिक्खु चन्दिमा थेरो ने महात्मा बुद्ध के संदेशों से लोगों से जोड़ा। कहा कि उनके संदेश को अनुयायी गांव- गांव जाकर पहुंचायेंगे जिससे बौद्ध धम्म महासम्मेलन में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर लोग बुद्धत्व के महत्व को अंगीकार करें।
तैयारी बैठक में मुख्य रूप से उदयभान, पूर्व सांसद लालमणि प्रसाद, डा. विनोद कुमार, विश्म्भरनाथ एडवोकेट, डा. धर्मेन्द्र कुमार, डॉ. राजेन्द्र बौद्ध, शिवराम कन्नौजिया, आर.के. बाबू, तिलकराम, श्रीमती सरोज गौतम, राम जियावन बौद्ध, अमरनाथ गौतम, राम अनुज भाष्कर, शशिकान्त गौतम, बनवारीलाल कन्नौजिया, रमेश चन्द्र गौतम, अजय राज, जानकी प्रसाद राव, राम प्रसाद आर्य, राजेश पासवान, सुजीत कुमार चौधरी, डा. फूलचन्द, नीरज वर्मा, रामशंकर निराला, विश्राम राव, मक्खन लाल मास्टर आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments