सेन्ट्रल एकेडमी में संकल्पो के साथ मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व
बस्ती, 03 फरवरी। सेन्ट्रल एकेडमी में बसंत पंचमी का पर्व संकल्पों के साथ विधि विधान से ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन अर्चन, हवन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। निदेशक जय प्रकाश तिवारी और सीमा तिवारी ने छात्रों के साथ ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन किया। कहा कि ज्ञान के बिना सृष्टि में कोई सृजन संभव नहीं है। मां सरस्वती की जिस पर कृपा हो गयी उसे सृष्टि में सब कुछ इच्छित प्राप्त हो जाता है।
प्रधानाचार्य दीपिका तिवारी, सह निदेशक अनुज तिवारी ने कहा कि बसंत पंचमी ऋतु परिवर्तन के साथ ही मां सरस्वती के पूजन का दिन है। इससे हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। बताया कि सरस्वती पूजन के साथ ही विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओें वैष्णवी, शिप्रा, नम्रा, मानसी, चांदनी, रौनक, शिवाकान्त, सृष्टि, आदि श्री, खुशी, सचिन, हर्षित दूबे, फरहान, सर्वेश, शाश्वत, श्रेया, अलका, आराध्याय, कार्तिक दूबे आदि ने बसंत पंचमी पर केन्द्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। मुख्य रूप से आबिद अरशद, द्विजेन्द्र, उन्नति, ऋचा, सुधा, साक्षी, दया, निखिल, हिमांशु, सुनीता, अरीबा आदि ने छात्रों को बसंत पंचमी के महत्व की जानकारी दिया।
Post a Comment
0 Comments