बंद कमरे में मिली जीएसटी विभाग के हेड क्लर्क की लाश
यूपी डेस्कः झांसी में जीएसटी डिपार्टमेंट के एडिशनल कमिश्नर के वीसी रूम में हेड क्लर्क दिलीप कुमार कश्यप (39) की लाश मिली है। जिस कमरे में लाश थी, उस पर बाहर से कुंडी लगी थी। फोन नहीं उठाने पर पत्नी और पिता ढूंढ़ते हुए ऑफिस पहुंचे तो कमरे की कुंडी बाहर से बंद थी। गेट खोला तो हेड क्लर्क बेड पर पड़े थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जीएसटी विभाग के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उरई के रहने वाले दिलीप कुमार कश्यप पुत्र रामप्रकाश कश्यप झांसी जीएसटी ऑफिस में हेड क्लर्क थे। वे परिवार के साथ सनफ्रान सिटी में रहते थे। पिता रामप्रकाश कश्यप ने बताया, रोजाना की तरह मेरा बेटा दिलीप सोमवार सुबह ऑफिस गया था। शाम करीब 7 बजे बहू जिज्ञासा ने फोन लगाया तो बेटा बोला कि थोड़ी देर में पनीर लेकर आ रहा हूं। लेकिन, काफी देर तक वो आए नहीं। फोन भी रिसीव नहीं हुआ। पिता ने बताया, मैंने भी बेटे दिलीप को कॉल लगाया तो उसने फोन रिसीव नहीं किया। आज तड़के करीब 3 बजे मैं और बहू पड़ोसी की मदद लेकर ऑफिस पहुंचे। बेटे के मोबाइल पर कॉल लगाया तो एडिशनल कमिश्नर के वीसी रूम के अंदर फोन की घंटी बजी। कमरा बाहर से बंद था। कुंडी खोली तो अंदर बेड पर बेटा मृत पड़ा था।
Post a Comment
0 Comments