अलीगढ़ में रिटायर्ड फौजी ने उठाया कायरतापूर्ण कदम
यूपी डेस्कः अलीगढ़ में रिटायर्ड फौजी ने घर में विवाद के बाद फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। यह कायरतापूर्ण कदम उठाने से पहले उसने परिवार के लोगों को दूसरे कमरे में सोते समय बंद कर दिया और दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगा ली। एटा जलेसर के अरविंद कुमार (45) बांके बिहारी कॉलोनी में मकान बनाकर पत्नी व दो बेटों संग रह रहे थे। रविवार को घर में किसी बात पर विवाद हो गया।
जब सोने का समय हुआ तो पत्नी व दोनों बेटों को मकान की दूसरी मंजिल के एक कमरे में बंद कर दूसरे कमरे में जाकर गले में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। जब पत्नी को लगा कि काफी देर से कोई आवाज नहीं आ रही, तब उन्होंने शोर मचाया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। एसएचओ रोरावर के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव एटा ले गए हैं। अभी कोई तहरीर नहीं आई है। घर में विवाद के बाद यह कदम उठाने की बात सामने आ रही है।
Post a Comment
0 Comments