Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मैटरनिटी हॉस्पिटल से लीक हुआ प्राइवेट वीडियो, जांच में जुटी पुलिस

मैटरनिटी हॉस्पिटल से लीक हुआ प्राइवेट वीडियो, जांच में जुटी पुलिस
नेशनल डेस्कः
गुजरात के एक मैटरनिटी हॉस्पिटल से महिला मरीजों की गोपनीय जांच का वीडियो वायरल हुआ है। मामला राजकोट स्थित पायल मैटरनिटी हॉस्पिटल से जुड़ा है। वीडियो को पहले यू ट्यूब चैनल ’मेघा एमबीबीएस’ पर अपलोड किया गया और फिर टेलीग्राम ग्रुप के जरिए ₹999 से ₹1,500 तक की फीस लेकर बेचा जा रहा था। इस खुलासे के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है। पुलिस ने अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 



गुजरात पुलिस के अनुसार, वायरल वीडियो में महिला मरीजों को डॉक्टर से जांच कराते या नर्स से इंजेक्शन लेते हुए दिखाया गया है। पुलिस जांच में पाया गया कि टेलीग्राम ग्रुप सितंबर 2023 में बनाया गया था, जबकि यू ट्ूयब चैनल जनवरी 2024 में शुरू हुआ। टेलीग्राम ग्रुप के 90 से अधिक सदस्य थे, जो वीडियो खरीदने के लिए पैसे चुका रहे थे। राजकोट साइबर क्राइम विभाग के एसीपी हार्दिक मकाडिया ने बताया कि, “आरोपी ने सात वीडियो अपलोड किए थे। पायल मैटरनिटी हॉस्पिटल के एक अधिकारी ने दावा किया कि उनका सीसीटीवी सिस्टम हैक किया गया होगा। अस्पताल प्रशासन ने कहा, “किसी ने हमारे वीडियो अवैध रूप से एक्सेस किए हैं। हमने कोई गलती नहीं की है और पुलिस जांच में पूरा सहयोग करेंगे।“ हालांकि, सबसे बड़ा सवाल यह है कि अस्पताल ने ऐसे संवेदनशील कमरे में ब्ब्ज्ट कैमरा क्यों लगाया, जहां महिलाओं की निजता भंग हो सकती थी? अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और दोषियों को कब तक पकड़ पाती है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

KALWARI

 

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad