चर्चित हत्याकांड में दो और अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे
बस्ती, 05 फरवरी। चर्चित अधिवक्ता हत्याकांड में वांछित दो और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा। क्षेत्राधिकारी सदर सतेन्द्र भूषण तिवारी ने प्रेस वार्ता में मामले का अनावरण करते हुये बताया कि हरैया थाने की पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में अभियुक्तों को एकडंगी मोड़ से उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वे अपने परिजनों से मिलने घर जा रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों में एक संदीप यादव उर्फ मोनू पुत्र जगदीश व दूसरा अनुराग यादव उर्फ राघवेन्द्र यादव पुत्र समयदीन निवासी खम्हरिया गंगाराम थाना हर्रैया जनपद बस्ती है। अभियुक्तों ने अधिवक्ता का कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव से अपहरण कर उनकी हत्या कर दी और वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के चौरवा में सड़क किनारे फेंक दिया था। इसके बाद वे फरार हो गये। अधिवक्ता कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बैदोलिया अजायब गांव के रहने वाले थे। इस मामले में रंजीत यादव को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। शेष अभियुक्त आदित्य कुमार यादव की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक हरैया तहसीलदार सिंह, प्रभारी स्वाट टीम उपनिरीक्षक संतोष कुमार, प्रभारी सर्विलांस सेल उपनिरीक्षक शशिकान्त आदि का योगदान दिया।
Post a Comment
0 Comments