कार की चपेट में आया बाइक सवार घायल
कलवारी,बस्ती (दिलीप श्रीवास्तव) लुम्बिनी दुद्धी मार्ग पर कलवारी थाना क्षेत्र के बेलवाडाड़ के पास गुरुवार की देर शाम कार की चपेट में आने से साइकिल सवार घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को एंबुलेंस से कलवारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर भिजवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दियां
जिला अस्पताल के चिकित्सक ने घायल की गंभीर स्थिथ्त देखते हुए डस्ै मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दियां। लालगंज थाना क्षेत्र के उजियानपुर निवासी 50 वर्षीय महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव कलवारी थाना क्षेत्र के कलवारी मुस्तहकम गांव में रिश्तेदार के यहां रहते थे। शाम को साईकिल से कुसौरा बाजार जा रहे थे। अभी वे बेलवाडाड़ पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे कार के चपेट में आने से घायल हो गये।
Post a Comment
0 Comments