पीला गमछा लेकर चलने से जिनको तकलीफ है उसकी आख निकाल लेंगे कार्यकर्ता- अरूण राजभर
यूपी डेस्कः उत्तर प्रदेश की आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के सुपुत्र अरूण राजभर ने कहा है कि पीला गमछा लेकर के चलने वालों से जिन लोगों को तकलीफ़ हो रही है पार्टी के कार्यकर्ता उनकी आंख निकाल लेंगे। इतना ही नही वे सीधे मुख्यमंत्री और डीजीपी को चुनौती दे रहे हैं।
इनके साथ सरकार की ताकत है, ऐसी सरकार जो सही गलत में फर्क करने काबिलियत खो चुकी है। ये पूरा मामला बलिया में घटी एक घटना से जुड़ा हुआ है। सुभासपा नेता और विधानसभा प्रभारी उमापति राजभर जन्म प्रमाण पत्र बनवाने बांसडीह तहसील में गये थे। वहां एसडीएम के स्टेनो की गाड़ी ने उनका पैर कुचल दिया। विरोध करने पर स्टेनो ने दरोगा को बुला लिया। इसके बाद दरोगा ने उमापति राजभर को थाने ले जाकर शौचालय में पट्टे से पिटाई कर दी।
इस घटना पर सुभासपा सुप्रीमो और यूपी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर शाम तक दोषी दरोगा, पुलिसकर्मी और स्टेनो के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो मंत्री ओमप्रकाश राजभर कार्यकर्ताओं के साथ थाने का घेराव करेंगे। जरूरत पड़ी तो सरकार से अलग होने पर भी विचार करेंगे। उन्होंने 7 तारीख को बांसडीह थाने का घेराव करने की घोषणा की है। फिलहाल पुलिस प्रशासन ने इस मामले में प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए एक उप निरीक्षक और एक सिपाही को निलंबित कर दिया है। मांग है कि दोषियों के खिलाफ एफआअर्आर भी दर्ज किया जाये।
Post a Comment
0 Comments