मुंह दिखाई की रकम देकर कराया पति का मर्डर, प्रेमी संग पहुंची जेल
यूपी डेस्कः औरैया जिले में 25 वर्षीय एक युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार अनुराग उर्फ मनोज के परिजनों ने उसे फांसी की सजा देने की मांग की और पुलिस से उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया। बीते मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए अनुराग उर्फ मनोज के भाई आलोक ने कहा कि हमारी तरफ से कोई भी उसे जेल से रिहा करवाने की कोशिश नहीं करेगा। उसने ऐसा काम किया है, जिसकी निंदा की जानी चाहिए। उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अनुराग की बहन ने भावुक स्वर में कहा कि अगर मेरा भाई अपराध में शामिल है, तो उसे सलाखों के पीछे भेजा जाना चाहिए। उन्होंने मृतक की नव विवाहिता पत्नी प्रगति यादव पर निशाना साधते हुए सवाल उठाया कि जो महिला अपने पति के प्रति वफादार नहीं हो सकती, वह किसके प्रति वफादार हो सकती है? प्रगति ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कराई थी। पुलिस ने बताया कि शादी के बमुश्किल 15 दिन बाद ही एक 25 वर्षीय व्यक्ति की उसकी पत्नी और प्रेमी ने मुंह दिखाई में मिली रकम देकर सुपारी किलर से हत्या करवा दी।
पुलिस को 19 मार्च को एक खेत में घायल पड़े एक युवक दिलीप यादव के बारे में सूचना मिली थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, 21 मार्च की रात को उसकी मौत हो गई। प्रगति का मानना था कि शादी के बाद वह दिलीप की हत्या करा देगी। सब कुछ शांत होने के बाद उसकी प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगेगी। इसमें उसे करोड़ों रुपए मिल जाएंगे। फिर अपने 4 साल पुराने बॉयफ्रेंड अनुराग से शादी करके सेटल हो जाएगी। इसीलिए प्रगति पुलिस के सामने कई बार रोई। वह बार-बार कहती रही, मुझसे गलती हो गई है। उसने पुलिस की पूछताछ में यह भी बताया कि उसका अनुराग से 4 साल से अफेयर है। वह दिलीप से शादी सिर्फ पैसे के लिए करना चाहती थी। उसने अपने घर वालों से भी अनुराग से शादी करने के लिए बोला था, लेकिन घर वाले राजी नहीं हुए थे। उन्होंने कहा था कि दिलीप पैसे वाला है, उसकी लाइफ सेट हो जाएगी।
Post a Comment
0 Comments